Explore

Search

November 28, 2025 3:03 am

साक्षी के हाथों में आते ही बोलने लगती है पेंसिल, कुछ ही मिनट में उकेर देती है किसी की भी हुबहू तस्वीर

पाँच साल में करीब 500 से भी अधिक पेंटिंग बना चुकी

छतीसगढ़ बिलासपुर।कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। प्रतिभा का निखार एक ना एक दिन लोगों के सामने आ ही जाता है। चाहे वह कला का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य। दरअसल, आज हम बात करने जा रहे हैं बिलासपुर जिले के नगोई (तखतपुर) के रहने वाली साक्षी कौशिक की।


पेंटिंग के क्षेत्र में गौतम सुनिता कौशिक की बेटी साक्षी अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। पेंटिंग के माध्यम से वह सकारात्मक तस्वीर सामने लाती है, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। तखतपुर क्षेत्र में इसकी पेंटिंग काफी चर्चित है।कोई भी पेंटिंग महज 30 से 45 मिनट में बना देती है।


बिलासपुर जिले के नगोई (तखतपुर) निवासी सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी कौशिक भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पेंसिल से स्केच बनाकर लोगों को कर रही है आकर्षित। उसके इस पेंटिंग को गांव के लोग स्टेटस में भी लगा रखे हैं। साक्षी बताती है कि 5 साल में करीब 500 से भी अधिक पेंटिंग बना चुकी है। इसमें भगवान श्रीराम, शंकर जी, मां दुर्गा, काली मां, गणेश जी, श्री कृष्ण जी व अन्य बहुत सारी पेंटिंग बनाई है, जिसे लोग खासे पसंद कर रहे हैं।

5 साल से कर रही पेंटिंग


11वी कक्षा की छात्रा साक्षी कौशिक बताती हैं कि वह पिछले 5 सालों से पेंटिंग के क्षेत्र से जुड़ी हुई है। साक्षी के इस मुकाम तक पहुंचाने में उसकी मम्मी शिक्षिका सुनिता कौशिक का अहम भूमिका है। उन्हीं की देखरेख में साक्षी ने पेंटिंग करना सीखा।

इसके बाद आज साक्षी चंद मिनटों में ही किसी भी इंसान की तस्वीर पेंसिल से बना देती है, तभी तो साक्षी की पेंटिंग की चर्चा भी खूब होती है। इस पेंटिंग में बच्चों की मुस्कान के जरिए यह दिखाने की कोशिश करती हैं कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े, अगर चेहरे पर मुस्कान है तो सभी चीजें खूबसूरत लगने लगती है। पेंसिल वर्क से सभी प्रकार की पेंटिंग बनाने में वह सिद्धहस्त है।


बचपन से ही होनहार है साक्षी


साक्षी बचपन से ही अपने कक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरान्वित किया है। यहां यह बताना लाजिमी है कि 2023-2024 में कक्षा दसवीं में 92 प्रतिशत लाकर अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। बिना कोचिंग के 92 प्रतिशत लाकर साक्षी ने साबित कर दिया कि गांव की बेटी भी मेरिट में जगह बना सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS