जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने किया खुलासा
छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस ने चार माह पूर्व हुए एक युवक की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंध के चलते हुई इस हत्या में आरोपियों ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव के सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर जलाकर छिपा दिया था।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामला थाना कांसाबेल का है, जहाँ 29 नवम्बर 2024 को भरथरी दास निवासी ग्राम लिचिरमा, थाना सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र अनिरुद्ध दास (उम्र 40 वर्ष) 20 नवम्बर को घर से रघुनाथपुर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। रिपोर्ट पर गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच में पता चला कि अनिरुद्ध का श्याम पैंकरा के परिवार की एक महिला से प्रेम संबंध था, जिससे रंजिश में श्याम पैंकरा और उसके साथियों ने हत्या की योजना बनाई। 20 नवम्बर की रात अनिरुद्ध को मुड़ाटोली में महिला के घर के पास देखकर आरोपी श्याम पैंकरा, प्रदीप उर्फ पीलु, कुन्दन पैंकरा और गोलू राज पैंकरा ने उसे पकड़कर पहले पत्थरों से पीटा और फिर टांगी से गला काटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को तिरपाल में लपेटकर स्कार्पियो वाहन में रखकर जंगल ले जाया गया, जहाँ शव के टुकड़े कर जलाने की कोशिश की गई। बाद में श्याम पैंकरा ने जले हुए अवशेषों को बोरी में भरकर नाले में बहा दिया। मृतक के मोबाइल, जूते, रस्सी, तिरपाल, टांगी, फावड़ा आदि साक्ष्य भी छिपाने का प्रयास किया गया।

हत्या करने के बाद आरोपियो ने कांसाबेल कुनकुरी रोड कांसाबेल से 3 किलोमीटर दूर बेलाघाट पहाड़ी पर मृतक के सर को खाईनुमा गड्ढे में डाला गया।यही नहीं मृतक की हड्डियां जलाने में उपयोग किया गया ड्रम जंगल में गाडकर छुपाया गया ,अंबा कछार में मृतक शव जलाने के स्थान से 2 किलोमीटर दूर मृतक का सर गाड़ कर छुपा दिया ।

आरोपियों ने अंबा कछार जंगल मृतक के धड जलाया और राख को नदी में बहा दिया इसी तरह हत्या में प्रयुक्त फवड़ा टंगिया को भी दूसरी जगह पर छुपाया गया ।
पुलिस द्वारा गहन विवेचना और सायबर टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से घटनास्थलों की पहचान कर सबूत जुटाए गए। बेलटोली स्थित जंगल से हड्डियों के अवशेष बरामद होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी:

श्याम पैंकरा (30 वर्ष) प्रदीप उर्फ पीलु (32 वर्ष) कुन्दन पैंकरा (34 वर्ष) गोलू राज पैंकरा (24 वर्ष) दिलबंधु साय पैंकरा (70 वर्ष) — सभी निवासी मुड़ाटोली, थाना कांसाबेल।
मृतक:
अनिरुद्ध दास (40 वर्ष), निवासी लिचिरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।
हत्या में प्रयुक्त जब्त सामग्री:
स्कार्पियो वाहन (क्रमांक CG 22 H 4451), मोटरसाइकिल, टांगी, फावड़ा, मोबाइल, रस्सी, तिरपाल, मृतक के जले जूते और हड्डियों के अवशेष।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इस नृशंस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सराहनीय कार्य किया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief