Explore

Search

January 26, 2026 2:41 pm

किराये पर ली गई कारें बेचकर फरार, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर। शहर में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने किराये पर ली गई कारों को गुपचुप तरीके से बेचकर लाखों रुपये की ठगी की। आरोपी आकाश श्रीवास्तव, निवासी कस्तूरबा नगर, ने अलग-अलग लोगों से वाहन किराये पर लेकर उन्हें अन्य लोगों को बेच दिया। जब वाहन मालिकों को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इमलीपारा निवासी कृष्णा पटेल ने पुलिस को बताया कि उनकी जान-पहचान आकाश श्रीवास्तव से थी। कुछ समय पहले आकाश ने उनसे कार किराये पर ली थी और शुरुआती महीनों में समय पर किराया भी चुकाया। इससे कृष्णा को उस पर भरोसा हो गया। लेकिन कुछ समय बाद आकाश ने किराये का भुगतान बंद कर दिया। जब कृष्णा ने अपनी कार वापस मांगी, तो पता चला कि आकाश ने उसे किसी और को बेच दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह कोई एक-दो गाड़ियों का मामला नहीं, बल्कि आकाश ने इसी तरह कुल नौ वाहनों को किराये पर लेकर बेच दिया। जब अन्य वाहन मालिकों ने भी अपने वाहनों की स्थिति के बारे में पता किया, तो उन्हें भी ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद कृष्णा पटेल सहित अन्य पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आकाश पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस अब उसके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS