Explore

Search

April 19, 2025 8:23 am

बस्तर पुलिस और मीडिया के बीच खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच

जगदलपुर।पुलिस स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के हाथा ग्राउंड में पुलिस और मीडिया के बीच एक रोमांचक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इस मुकाबले में पुलिस टीम की अगुवाई पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज आईपीएस सुंदरराज पी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बस्तर आईपीएस शलभ सिन्हा ने की, जबकि मीडिया टीम में वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र महापात्र, नरेश मिश्रा, राजेश दास सहित अन्य मीडियाकर्मी शामिल रहे।

टॉस जीतकर मीडिया की टीम ने सर्वप्रथम गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए।

जवाब में उतरी मीडिया टीम ने शानदार खेल की शुरुआत करते हुए एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर लिया।

सम्मान और पुरस्कार वितरण:

इस अवसर पर बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह और बस्तर कलेक्टर एस हारिस ने पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए और दोनों ही टीमों की खेल भावना की सराहना की।

पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस सुंदरराज पी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से पुलिस और मीडिया के बीच आपसी विश्वास और सकारात्मक संबंध मजबूत होते हैं।

वहीं, पुलिस अधीक्षक आईपीएस शलभ सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकारों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन करने की बात कही ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS