Explore

Search

March 20, 2025 9:28 pm

IAS Coaching

यातायात पुलिस बिलासपुर ने पेट्रोल पंप व बस संचालकों की ली बैठक

“हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर

बिलासपुर।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला यातायात पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक, विभिन्न तेल कंपनियों के सेल्स अधिकारी और बस संचालक शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को कड़ाई से लागू करने पर जोर दिया गया। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे बिना हेलमेट पहने आए वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। इसके साथ ही, पेट्रोल पंपों पर आईएसआई मार्क वाले हेलमेट उचित मूल्य और सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए।

यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष पहल

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर यातायात नियमावली और मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देने वाले होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी भी शामिल होगी।

इसके अलावा, जिले में दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट के पास स्थित पेट्रोल पंपों को उन स्थानों के बारे में सूचना देने वाले बोर्ड लगाने को कहा गया है, ताकि वाहन चालक सतर्क रह सकें।

बसों के सुचारू संचालन पर निर्देश

बैठक में शहर के अंदर सुगम और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए बस संचालकों को निर्धारित मार्गों पर ही बसें चलाने का सख्त निर्देश दिया गया। प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात अव्यवस्थित न हो, इसके लिए बसों को मुख्य चौक से 100-200 मीटर की दूरी पर रोकने को कहा गया। हाईटेक बस स्टैंड से शहर के बाहर रूट निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई, ताकि बड़े बस शहर के व्यस्त मार्गों में न प्रवेश करें।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

1. “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान को प्रभावी रूप से लागू करना।

2. सभी पेट्रोल पंपों पर यातायात नियमों की जानकारी देने वाले बोर्ड और फ्लेक्स लगाना।

3. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) के पास चेतावनी बोर्ड लगाना।

4. पेट्रोल पंपों पर सस्ते दरों पर हेलमेट उपलब्ध कराना।

5. बसों के संचालन को सुव्यवस्थित करने और आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार।

सभी ने दिया अभियान को समर्थन

बैठक में मौजूद सभी पेट्रोल पंप संचालकों और बस संचालकों ने “हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं” अभियान का पूर्ण समर्थन किया और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिव चरण परिहार, जिले के सभी बस संचालक, पेट्रोल पंप संचालक और विभिन्न तेल कंपनियों के सेल्स अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More