Explore

Search

May 9, 2025 1:03 pm

शक्तिकांत दास बने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, 22 फरवरी 2025: प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्ति के तहत, शक्तिकांत दास को प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है।

शक्तिकांत दास, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी (टीएन:80) हैं, प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक इस पद पर बने रहेंगे या फिर अगले आदेश तक कार्यरत रहेंगे।

यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत नियुक्ति समिति द्वारा जारी किया गया। इस संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना पर समिति की सचिव मनीषा सक्सेना के हस्ताक्षर हैं।

इस नियुक्ति की जानकारी कैबिनेट सचिव, राष्ट्रपति सचिवालय, उपराष्ट्रपति सचिवालय, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों सहित कई उच्च प्रशासनिक पदों को भेजी गई है।

यह नियुक्ति प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण बदलाव मानी जा रही है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय में नीतिगत और प्रशासनिक निर्णयों को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक होगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS