Explore

Search

April 19, 2025 8:03 am

एमिटी यूनिवर्सिटी में बाहरी युवकों का हंगामा, छात्रों पर हमला

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रबंधन की चुप्पी संदेहास्पद

रायपुर।रायपुर के खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव के दौरान बाहरी युवकों द्वारा हंगामा करने और छात्रों से मारपीट करने की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीती रात करीब दर्जनभर हमलावर जबरन यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसे रोकने पर उन्होंने छात्रों पर हमला कर दिया। इस झड़प में छात्र आदित्य अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों का संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। छात्रों और उनके परिजनों में इस घटना को लेकर भारी रोष है।

घटना के तुरंत बाद आक्रोशित परिजन यूनिवर्सिटी पहुंचे और प्रबंधन से जवाब मांगा, लेकिन प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। इस चुप्पी ने मामले को और संदेहास्पद बना दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस गंभीर सुरक्षा चूक को दबाने की कोशिश क्यों कर रहा है?

यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की निष्क्रियता से इसे दबाने की आशंका गहराती जा रही है। प्रतिष्ठित संस्थान में बाहरी तत्वों की घुसपैठ और छात्रों की सुरक्षा से जुड़े इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक चुप्पी साधे रहता है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS