Explore

Search

April 24, 2025 5:59 am

रायपुर में लाखों के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर और टिकरापारा क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों और सूने मकानों में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रितिक वर्मा (19), मयंक सोनी (26) और चोरी के जेवरात खरीदने वाला महादेव ज्वेलर्स का संचालक अशोक कुमार सोनी (54) शामिल हैं। इनके पास से 33 ग्राम सोने के जेवरात, 329 ग्राम चांदी के जेवरात और एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है।

आरोपी रितिक वर्मा और मयंक सोनी ने मिलकर न्यू राजेंद्र नगर, टिकरापारा और पुरानी बस्ती क्षेत्र के सात सूने मकानों को निशाना बनाया था। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्होंने थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र से एक पल्सर मोटर साइकिल भी चुराई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी शातिर नकबजन हैं और पूर्व में भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। मयंक सोनी धमतरी के अर्जुनी क्षेत्र में मिर्ची पाउडर छिड़ककर लूट करने के मामले में भी जेल जा चुका है।

चोरी के जेवरात खरीदने वाला भी गिरफ्तार
आरोपी चोरी के बाद सोने और चांदी के जेवरातों को महादेव ज्वेलर्स के संचालक अशोक कुमार सोनी को बेहद कम दामों में बेचते थे। पुलिस ने अशोक कुमार को भी गिरफ्तार कर संगठित अपराध की धारा जोड़ते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने चोरी के स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान की। रितिक वर्मा पर नजर रखी गई, जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। सीसीटीवी फुटेज में उसे मयंक सोनी के साथ चोरी के स्थानों पर देखा गया। पूछताछ में उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली।

आठ मामले दर्ज है आरोपी के खिलाफ
आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर, टिकरापारा और पुरानी बस्ती थाने में कुल 8 मामले दर्ज हैं। इनमें से टिकरापारा थाने में 5, न्यू राजेंद्र नगर में 2 और पुरानी बस्ती थाने में 1 मामला शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS