Explore

Search

October 25, 2025 9:19 am

कांग्रेस पार्षद की विजय जुलुस के दौरान भाजपा नेता के घर में पत्थरबाजी

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव के नतीजों के बाद के बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस पार्षद राहुल यादव की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई है ।

पथराव की यह घटना भाजपा के शहर महामंत्री संतोष राव के घर पर हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में महिलाएं, कार्यकर्ता और नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष थाने पहुंचकर कांग्रेस पार्षद और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। जुलूस जैसे ही भाजपा नेता संतोष राव के घर के पास पहुंचा, अचानक माहौल गरमा गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हमले में घर की खिड़कियों और दीवारों को नुकसान पहुंचा, जिससे परिवार के लोग घबराकर घर के अंदर दुबक गए।


पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब यह देखना होगा कि यह सिर्फ चुनावी जोश में हुई घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश थी। पुलिस की जांच से जल्द ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन इस घटना के बाद डोंगरगढ़ का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS