Explore

Search

November 17, 2025 9:49 am

तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुसी, ट्रक की टक्कर से एक की मौत

बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गई। सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिर्री थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि सरगांव क्षेत्र के बावली गांव निवासी राजू निर्मलकर (23) अपने तीन साथियों शेषनारायण कौशक (22), गिरीरज ठाकुर (23) निवासी धरदेर्ह पथरिया, और देवेंद्र साहू (28) निवासी बावली के साथ किसी काम से बिलासपुर आए थे। काम पूरा करने के बाद वे अपनी कार से गांव लौट रहे थे। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास उनकी कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसी।

उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के ड्राइवर के साथ बैठे देवेंद्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिम्स अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया।

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार हादसे की मुख्य वजह कार की तेज रफ्तार थी। अधिक रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में चली गई और यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS