Explore

Search

July 2, 2025 6:48 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सिंधु अमरधाम के चालिहा उत्सव में शामिल हुए ,भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

बिलासपुर ।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चकरभांठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। पूज्य सिंधु अमरनाथ आश्रम के संत श्री सांई लाल दास साहेब की नमन करते हुए अभिनंदन किया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

श्री साय ने कहा कि पूज्य संत लाल दास जी ने जो 40 दिन का उपवास रखा है,उससे प्रदेश में खुशहाली आएगी। तप,पूजा पाठ यही हम सबकी ताकत है। श्री साय ने कहा कि वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी का अवतरण भी 40 दिन के सामूहिक तप के बाद हुआ साईं लाल दास साहेब उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। सिंधी समाज धर्म प्रेमी सेवा भावी समाज है, आप सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई। विधायक श्री धरम लाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल सहित श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते है। अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं। अपने पुरूषार्थ के बल पर वे देश में अच्छा मुकाम हासिल किये हैं। उन्होंने समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है। अनेक कष्ट उठाए। इसके बावजूद वे हार नहीं माने और अपनी जीवटता एवं आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी पाकिस्तान में बहुत से सिंधी लोग निवासरत हैं। प्रताड़ना अथवा अन्य किसी कारण से वे भारत आना चाहते हैं, तो भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया है। इसका फायदा उठाकर सैकड़ों लोग भारत आ रहे हैं। विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उनकी सेवा भाव देखने योग्य होती है।

इस दौरान आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़े-बड़े डॉक्टर आते हैं। उन्होंने पूज्य सिंधु अमर धाम के सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चालीहा महोत्सव का कल समापन है, देश भर से 30 हजार से अधिक श्रद्धालु गण इसमें शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी उसी समापन कार्यक्रम में आए हैं, उनका स्वागत है। गणमान्य नागरिक श्री अमित चिमनानी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य संत लाल दास साहेब का तप छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली लाएगा। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह,श्री रामू रोहरा सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उत्सव में शामिल हुए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS