बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने दोस्त को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए सहेलियों के साथ गई थी। युवती को रूम के सामने देखकर युवक ने बियर के बोतल से हमला कर दिया। हमले में घायल युवती ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।





सिविल लाइन क्षेत्र के कुम्हारपारा में रहने वाली युवती एनजीओ में काम करती है। छह साल से उसकी दोस्ती कुम्हारपारा में ही रहने वाले अमित कश्यप से है। अमित ने उसे चलाने के लिए स्कूटी भी दी है। मंगलवार की रात करीब एक बजे युवती अपनी सहेलियों को साथ लेकर अमित के घर नए वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए गई थी। युवती ने अमित के रूम के बाहर खड़े होकर आवाज दी। युवती की आवाज सुनकर अमित बाहर निकला। निकलते ही उसने युवती को घर पर आने की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने बियर की बोतल से युवती पर हमला कर दिया। हमले में युवती के पैर में चोटे आई। इसके साथ ही उसके चेहरे और हाथ में चोटे आई है। सहेलियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद युवती सीधे सिविल लाइन थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।




प्रधान संपादक