बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के सेमरिया में तस्कर पिकअप लेकर जंगल में पहुंचे थे। इसकी सूचना पर डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे। इसी दौरान गांव के लोगों ने डिप्टी रेंजर से हुज्जतबाजी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। साथ ही उन्हें मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पिरैया में रहने वाले देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। उनकी पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सेमरिया सर्किल में है। गुरुवार दो जनवरी को वे बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व को लेकर दाे बाइक में ग्राम मानपुर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया स्थित शिव तालाब के पास लकड़ी की तस्करी करने के लिए कुछ लोग पिकअप लेकर खड़े हैं। इसकी जांच के लिए डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। गांव में रहने वाले टम्पाल की बाड़ी में पिकअप खड़ा था। डिप्टी रेंजर अपनी टीम के साथ बाड़ी में घुस गए। वे पिकअप को देख रहे थे। इसी दौरान वहां पर टम्पाल ध्रुव अपने साथियों दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंच गया। उसने डिप्टी रेंजर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इससे डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई।

उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर और उनके साथियों को दौड़ाया। इससे बचने के लिए डिप्टी रेंजर और उनके साथी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इधर तीनों ने मिलकर डिप्टी रेंजर और उनके साथी की बाइक में तोड़फोड़ की। किसी तरह कोटा थाने पहुंचे। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर हमलावर ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर । कोटा थाना प्रभारी राज सिंह और उनकी टीम आरोपियो के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर अन्य आरोपित की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief