बिलासपुर। रतनपुर में पूर्व पार्षद नववर्ष की पूर्व रात्रि अपने ढाबे में शराब बेच रहा था। इसके साथ ही वह ढाबे में बिठाकर ग्राहकों को शराब परोस रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने ढाबे में दबिश दी। जवानों को देखते ही ढाबा संचालक ने शराब की बोतलें फेंक दी। पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि नववर्ष को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए ढाबों और होटल संचालकों को समय पर संस्थान बंद करने और नियमों का पालन करने हिदायत दी गई थी। साथ ही ढाबे और होटलों में ग्राहकों को शराब नहीं पिलाने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा पुलिस की टीम लगातार होटल और ढाबों में जांच कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि रतनपुर बाइपास स्थित ढाबे में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने रात करीब एक बजे ढाबे में दबिश दी। जवानों को देखते ही ढाबा संचालक ने लाइट बंद कर शराब की बोतलों को फेंकना शुरू कर दिया। इधर अंधेरे का फायदा उठाकर शराब पीने वाले भाग निकले। जवानों ने ढाबा के कर्मचारियों को पकड़कर शराब की बोतलें खोज ली। इसके बाद ढाबा संचालक पूर्व पार्षद जय प्रकाश कश्यप को पकड़कर थाने लाया गया। यहां पर पुलिस ने पूर्व पार्षद के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जवानों को दिखा रहा था धौंस, कार्रवाई नहीं करने बनाता रहा दबाव एसपी ने पढ़ाया कानून का पाठ
आरोपित ढाबा संचालक पहले भी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही उसे पहले भी अवैध गतिविधियों से दूर रहने चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद वह जवानों को धौंस दिखा रहा था। साथ ही राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने की धमकियां देकर कार्रवाई नहीं करने दबाव बना रहा था। इधर पुलिस ने एसपी रजनेश सिंह के कड़े निर्देश के कारण आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief