Explore

Search

November 20, 2025 2:00 am

पिकनिक मनाने जा रही थी इंजीनियरिंग छात्रा, ट्रेलर के पहियों के नीचे आकर मौत

बिलासपुर। नए साल के उपलक्ष्य में पिकनिक पर जा रहे स्टूडेंट की स्कूटी को ट्रेलर ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी चला रहा छात्र दूर जाकर गिरा। वहीं, पीछे बैठी छात्रा ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। परिजन के आने पर गुरुवार की सुबह छात्रा का पीएम कराया जाएगा।


बिहार के भिमचक में रहने वाले गुडेश कुमार कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं। बुधवार की सुबह वे सहपाठियों निधि यादव निवासी मुंबई और समीर कुमार, राहुल कुमार, महिकांत, रजनीश के साथ नए साल के उपलक्ष में पिकनिक के लिए औरापानी डेम जा रहे थे। निधि और समीर एक एक्टीवा पर थे। समीन एक्टीवा चला रहा था। उनके आगे रजनीश और राहुल दूसरी बाइक पर थे। सकरी क्षेत्र के दलदलिहापारा में ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ट्रेलर के ड्राइवर ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए समीर के एक्टीवा को टक्कर मार दी। इससे समीर दूर जाकर गिरा। वहीं, निधि ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई। उसके सिर के उपर से ट्रेलर का पहिया निकल गया। हादसे में निधि की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर कोनी और सकरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन लेकर रायपुर की ओर भाग निकला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। गुरुवार की सुबह शव का पीएम कराया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS