Explore

Search

February 5, 2025 10:21 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

16 साल की लड़की ने शिव मंदिर में जीभ काटी और ये कर दिया

अंधविश्वास और ग्रामीणों की जिद ने 16 साल की एक लड़की की जान ले ली है. इसे अंध विश्वास की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि बेटी मंदिर के भीतर तड़पती रही और बाहर माता पिता सहित ग्रामीण भक्तिभाव में दुबे रहे. आलम ये कि ना डाक्टरों को भीतर जाने दिया और ना ही पुलिस अफ़सरों को.

जांजगीर चांपा। सक्ति जिले के ग्राम देवरघटा के अचरीपाली में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। जिसमें एक 16 वर्ष की 11 वी की छात्रा आरुषि चौहान ने अपनी जीभ को काट कर भोले बाबा को समर्पित किया है।

खुद को मंदिर के अंदर बंद कर साधना में बैठ गई है। वही पुलिस वालों को ग्रामीणों ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सात बजे छात्रा घर के पास तलाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में अपनी जीभ को काट कर समर्पित कर दी। इससे पहले छात्रा ने कापी के एकपन्ने में छत्तीसगढ़ी में नोट भी लिखा है कि “”काकरों आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं”” और दूसरे पन्ने में लिखा कि “”अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाही , चाहे मोर पापा या मम्मी या कोई अधिकारी समझ में नहीं आ रहा है आप सभी का”” वही मंदिर के अंदर ही दरवाजे को बंद कर भक्ति साधना में लीन हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिलने पर टीम के साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे। मगर परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया। गांव के लोगो ने मंदिर को चारों तरफ को घेर लिया।

छात्रा के माता पिता को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समझाया गया अस्पताल लेजाने की बात पर माता पिता ने साफ इनकार कर दिया है।108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है।मौके पर पहुँचे डभरा एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने समझाने की कोशिश की है मगर माता पिता का कहना है कि मान्यता है और बच्ची स्वस्थ है, कुछ नहीं हुआ है उसे कही ले जाने भी नहीं दिया.

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts