Explore

Search

December 13, 2024 7:25 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

काश मुख्यमंत्री जी शिवमंदिर शुभमविहार की गली भी आते…

बिलासपुर।  शिवमंदिर शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स, पूजा प्राइड, अनेकों बड़े बड़े आलीशान मकानों, शिवमंदिर, सामुदायिक भवन को जोड़ने वाली सड़क अपनी दुर्दशा से मुक्त होने हेतु मुख्यमंत्री जी से गुहार लगा रही हैं।

जनप्रतिनिधियों, जिलाधीश , आयुक्त , जोन कमीशनर  से बारम्बार निवेदन करने तथा पार्षद चुनाव का बहिष्कार करने के मूड बनाने पर भी सड़क के नाम पर धूल भरे गड्ढे के झटके सहन करते करते अनेको दो पहिया व चार पहिया वाहन दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि अब तो मुख्यमंत्री जी ही *हारे का सहारा* नजर आ रहे हैं। उनसे निवेदन हैं कि 23 नवम्बर को उसलापुर ओवरब्रिज के सामने के चौराहे व मिनोचा कॉलोनी रोड के उद्घटान के समय यदि शिवमंदिर शुभमविहार की गली में भी आने का कार्यक्रम बना लें, तो कम से कम इस सड़क का भी उद्धार हो जाएगा। शायद तभी जनप्रतिनिधि व प्रशासन कुंभकर्ण की निद्रा से जागकर तत्काल दो डंपर डामर गिट्टी भेज कर सड़क बनवा देंगे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad