Explore

Search

December 13, 2024 8:25 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का समापन,भारत विरूद्ध अमेरिका के बीच मुकाबला हुआ इसमें भारत प्रथम व अमेरिका द्वितीय स्थान पर रहा*

 

छत्तीसगढ़ मलखंब संघ द्वारा बिलासपुर में 34 वीं जुनियर बालक /बालिका एवं 37 वीं सीनियर महिला / पुरूष राष्टीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका समापन आज माननीय अमर अग्रवाल, विधायक, बिलासपुर मुख्य अतिथि तथा अतिथि श्री संजय दुबे, संचालक, सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा विजेता टीमों व खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया।
अतिथियों का स्वागत फूल माला तथा प्रतीक चिन्ह के साथ
छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, द्वारा किया गया।
आज भारत विरूद्ध अमेरिका के बीच मुकाबला हुआ इसमें भारत प्रथम व अमेरिका द्वितीय स्थान पर रहा।
इस अखिल भारतीय तथा इंटरनेशनल मलखंब प्रतियोगिता के मुख्य प्रतियोगिता निदेशक श्री राहुल चौकसी गुजरात थे।

इस अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी सर्वश्री अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार,उपाध्यक्ष,विरेऩद्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार वैष्णव, मनेऩद्रगढ़, हितेश तिवारी, मिलिंद भानदेव, डा देवर्षि चौबे, डा प्रमोद यादव, सरगुजा,पंचराम वस्त्रकार ,विशाल दुबे कोरबा, रामपुरी गोस्वामी, जीपीएम, मनोज प्रसाद, नारायणपुर, राजेन्द्र पटेल, तरूण पटेल सारंगढ़, पुष्कर दिनकर, पामगढ़, पुरेऩदर कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद यादव अंशु भारती, आदि ने अपना योगदान देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

मलखंब प्रतियोगिता में सभी सहयोग करने वाले को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया।

 

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad