बिलासपुर: 27 सितंबर से प्रारंभ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा छठवें दिन 2 अक्टूबर को रायपुर गांधी मैदान पहुंची यात्रा का समापन हुआ दीपक बैज के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए । आज पदयात्रा में शामिल होने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी माननीय सचिन पायलट राष्ट्रीय सचिव संपत कुमार विजय जांगिड़ जरीना मैडम शामिल हुई वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस बाबा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भी शामिल रहे । पदयात्रा एवं समापन सभा में शामिल होने बिलासपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन रायपुर पहुंचे थे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के नेतृत्व में बिलासपुर से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तखतपुर शिव बालक कौशिक शहर कांग्रेस के महामंत्री समीर अहमद प्रदेश सचिव तैयब हुसैन प्रदेश महामंत्री प्रशांत मिश्रा शास्त्री चौक में पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के साथ यात्रा में शामिल हुए और पदयात्रा के साथ गांधी मैदान पहुंचकर आमसभा में भाग लिया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 9 महीने की विष्णु देव साय सरकार लॉ ऑर्डर संभालने में फेल रही। बलोदा बाजार लोहारी डीह सुकमा की घटनाओं को देखते हुए कांग्रेस ने यह न्याय यात्रा निकाली थी । कांग्रेस लगातार सड़क से लेकर विधानसभा के पटल तक अपना प्रदर्शन कर रही है। विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस ने आज सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री गृह मंत्री से इन घटनाओं के विरोध में इस्तीफे की मांग की है ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief