Explore

Search

July 6, 2025 2:43 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

धरोहर ने किया पौध रोपण,तन-मन जीवन के लिए, प्राणवायु वरदान

बिलासपुर/समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘ धरोहर ‘ द्वारा कल रेशम अनुसंधान केन्द्र रमतला में “”एक पेड़ मां के नाम ” स्लोगन के साथ पौध रोपण अभियान का आरंभ किया गया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुनीता मिश्रा ने धरोहर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था निरंतर छह वर्षों से सेवा कार्यो मे लगी हुई है। शिक्षा , स्वास्थ्य ,स्वच्छता इन तीनों क्षेत्रों मे सदस्य निरंतर सेवा कार्य कर रहे है । उसी कडी मे यह प्रयास है ।गर्मी की भयावहता को हमने पिछले मई जून में देख ही लिया है।अब हमने पर्यावरण को नहीं सुधारा तो स्थिति और भयावह होगी। इस पौध रोपण की खास बात ये रही कि कुछ सदस्य लेखन भी करते हैं उन्होंने दोहे और चौपाई गाते हुए वृक्षारोपण किया।
रेशम अनुसंधान केन्द्र के फार्म ऑफिसर विनय कुमार पाठक ने पौध रोपण को महती अभियान बताते हुए एक गीत के माध्यम से इसकी महत्ता को बताया। इंजीनियर दामोदर मिश्रा और शिक्षक विजय पाठक ने पौध रोपण की आवश्यकता आज क्यों है?और कौनसे वृक्ष लगाने से क्या फायदा मिलता है?इस पर प्रकाश डाला। शैलेंद्र गुप्ता सुषमा पाठक, कामना पांडेय उषा तिवारी ने दोहे व चौपाई और आकर्षक स्लोगन से वृक्षारोपण को सार्थकता प्रदान किया।
इस अवसर पर धरोहर के पदाधिकारी डॉ .सुनीता मिश्रा ,सुषमा पाठक , कामना पांडेय, उषा तिवारी, दामोदर मिश्रा,विनय पाठक,विजय पाठक , शैलेंद्र गुप्ता और नरेंद्र बरेठ व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS