Explore

Search

December 26, 2024 6:30 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ राजीव गांधी चौक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 ने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया

बिलासपुर.धरना से पहले महापौर रामशरण यादव,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने लालटेन,पंखाऔर फ्यूज बल्ब को माला पहनाकर विरोध जताया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहरी ब्लॉक 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने लालटेन ,पंखा और फ्यूज बल्ब लेकर प्रदर्शन किया, और छत्तीसगढ़ सरकार को बिजली कटौती को लेकर आईना दिखाया,कांग्रेसजन सरकार के विरोध में नारे लगाए और कहा जब से साय सरकार बनी है बिजली कटौती भी साय साय हो रही है।
धरना में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,महापौर रामशरण यादव,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,प्रमोद नायक,प्रवक्ता अभय नारायण राय, महेश दुबे,प्रभारी राकेश शर्मा,समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,शिवा मिश्रा,विश्वम्भर गुलहरे,एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल, शहज़ादी कुरैशी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम,महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सीमा घृटेश,पिंकी बतरा,विनय वैद्य ,रिजवान खान,रामशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला,पंचराम सूर्यवँशी,वीरेंद्र सारथी, शेख अयूब,मनीष अग्रवाल,आशुतोष शर्मा,जेपी मित्तल,अनिल गुलहरे,उषा पात्रे, शशि कला गेंदले,संध्या राम,राकेश बंजारे,हेमेंद्र शुक्ला,मोहन मोडवानी,खुशहाल वाधवानी,आदि शामिल हुए ।

धरना को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि जनता को गुमराह कर सत्ता में आना और सत्ता में आकर जन सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होती है ,भाजपा सरकार आज सभी क्षेत्रों में असफल है , बिजली सरप्लस वाला राज्य, अन्य प्रदेशों को रोशनी देने वाले छत्तीसगढ़ की जनता बिजली विहीन ,अंधेरे में सोने को मजबूर है, बच्चे, वृद्ध ,बीमार ,किसान इस भाजपा रोपित बिजली कटौती से व्याकुल है , भाजपा के सत्ता में आते ही सोची समझी रणनीति के तहत ट्रांसफार्मर स्थल में आग लगना, फिर प्रति यूनिट बिजली बिल में वृद्धि और अघोषित बिजली कटौती करना जबकि मध्यम,निम्न मध्यम परिवारों में आज प्रत्येक घर मे 9 ,12, 15 वाट के ही बल्ब उपयोग हो रहे है पर बिल हजारों में दिया जा रहा है ,जबकि सत्ता परिवर्तन के 6 माह पूर्व बिल हाफ होता था।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और बिजली बिल भी डबल गति से बढ़ रही है ,आज बिजली बिल के नाम पर लोगो की धड़कने बढ़ जाती है ,भाजपा ने हर स्तर में भ्रष्टाचार कर रही है ,छत्तीसगढ़ में बिल वृद्धि और बिजली कटौती भी अपने आप मे भ्रष्टाचार का ही एक रूप है,क्योकि जंगल,जमीन,जल हमारे खत्म हो रहे है ,पर्यावरण दुष्प्रभाव को जनता भोग रही है और कोयला खदान अपने मित्रों को दे रही है ,भूपेश सरकार ने 400 यूनिट बिल को हाफ किया ,तभी से भाजपा वाले परेशान थे, और आंदोलन कर रहे थे ,अटल श्रीवास्तव ने कहा जो भगवान राम के नही हो सके ,वो छत्तीसगढ़ की जनता का क्या होंगे?
22000 करोड़ का अयोध्या आज पहली बारिश में इनकी राम भक्ति का पोल खोल कर रख दिया ,भगवान राम जी का गर्भ गृह से पानी का रिसाव हो ,जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा स्वयं प्रधानमंत्री करे तब नरेंद्र मोदी मॉडल, साय मॉडल और भाजपा मॉडल को समझा जा सकता है ,कि देश विकास के किस मोड में चल रहा है।

महापौर रामशरण ने कहा- सरकार की अक्षमता और कुशासन की वजह से बिजली कटौती एवं बढ़ोतरी, प्रदेश की जनता परेशान

ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने जनता से झूठ बोला और बिजली दरों में काम करने का आश्वासन भी चुनाव के समय दिया था लेकिन सरकार बनते ही बिजली बिल बढ़ा दिया और बिजली कटौती भी कर दी जनता परेशान है।
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,
राकेश शर्मा, अभय नारायण राय,प्रमोद नायक,शिवा मिश्रा, महेश दुबे, विश्वम्भर गुलहरे, आदि ने भी अपना विचार रखे।

 

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad