Explore

Search

January 25, 2026 11:48 pm

नारायणपुर में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, 1 क्विंटल 85 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, करीब 55 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त

जशपुर।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब 55 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि २० जनवरी की तड़के लगभग 3 से 4 बजे के बीच थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक UP-32-HF-0299 में गांजा छुपाकर कुनकुरी होते हुए नारायणपुर मार्ग से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही नारायणपुर व बगीचा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरू की गई।

इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही संदिग्ध क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर बीच की सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे पीली प्लास्टिक टेप से लिपटे 180 पैकेट गांजा बरामद किया गया। कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम पाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शान मोहम्मद उर्फ सानू 22 वर्ष निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ तथा सुहैल अहमद 19 वर्ष निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा के मलकानगिरी से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लखनऊ के एक अन्य तस्कर को भी चिन्हित किया है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी)(2)(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमरबेल मिंज अनिल कामरे नरेश मिंज प्रधान आरक्षक उमेश मिंज तथा आरक्षक अविनाश सोनी और कुलदीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS