बिलासपुर। मगरपारा रोड स्थित कपड़े की दुकान में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुसते हुए कैश काउंटर में रखी 66 हजार 645 रुपये की नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चार संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मगरपारा रोड स्थित दुल्हे साहब कपड़ा दुकान के मैनेजर संदीप बानाईत (39) ने पुलिस को बताया कि वे मंगलवार रात करीब 10.10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह उन्होंने मोबाइल से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को ऑनलाइन चेक किया, जिसमें दुकान का शटर खुला दिखाई दिया। अनहोनी की आशंका पर वे तत्काल दुकान पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। भीतर जाकर देखा गया तो कैश काउंटर का ताला भी टूटा था और उसमें रखी 66 हजार 645 रुपये की नकदी गायब थी। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चार अज्ञात व्यक्ति नजर आए।
फुटेज में एक व्यक्ति दुकान के भीतर घुसकर गल्ले से नकदी निकालता दिख रहा है, जबकि उसके साथी बाहर निगरानी करते नजर आ रहे हैं। चोरों ने पहले शटर तोड़ा और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
प्रधान संपादक

