छत्तीसगढ़ बिलासपुर।गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों के तहत नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चल रही रिहर्सल के दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से छत्तीसगढ़ के गेड़ी लोक नृत्य कलाकारों ने मुलाकात की। इस दौरान मंत्री श्री शेखावत ने लोक श्रृंगार भारती संस्था के गेड़ी लोक नृत्य दल के 35 कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाया तथा गेड़ी पर संतुलन बनाकर नृत्य कर रहे कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व में विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं की सहभागिता देश की सांस्कृतिक विविधता को सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है। छत्तीसगढ़ के गेड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति इस दृष्टि से विशेष महत्व रखती है।
लोक श्रृंगार भारती के अध्यक्ष एवं गेड़ी लोक नृत्य दल के निर्देशक अनिल कुमार गढ़ेवाल ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के गेड़ी लोक नृत्य का चयन किया गया है, जो राज्य के लिए गौरव की बात है।
प्रधान संपादक

