Explore

Search

January 11, 2026 4:15 pm

सड़क सुरक्षा माह, आईजी,एसएसपी व कलेक्टर की जिलवासियों से अपील, दुर्घटना रहित हो जिला

बिलासपुर। एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। पुलिस के जवान से लेकर आला अफसर शहरवासियों व जिलेवासियों के बीच सुरक्षित व सुगम यातायात को लेकर जनजागरण अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आईजी डा संजीव शुक्ला,एसएसपी रजनेश सिंह व कलेक्टर संजय अग्रवाल का जिलेवासियों के नाम अपील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

आला अधिकारी जिलेवासियों खासकर युवाओं से सुरक्षित आवागमन को लेकर अपील कर रहे हैं। आईजी डा संजीव शुक्ला कह रहे हैं कि इस महीने को पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। सभी जिलों में पुलिस द्वारा सुगम व सुरक्षित यातायात के मद्देनजर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। मेरा सभी शहरवासियों व जिलवासियों से अनुरोध है कि पुलिस का सहयोग करें, शहर व जिले को दुर्घटनारहित बनाने में पुलिस का निरंतर सहयोग करें व यातायात नियमों का गंभीरता के साथ पालन करें।

कलेक्टर संजय अग्रवाल कहते हैं कि इस महीने को हम सभी यातायात माह के रूप में मना रहे हैं। यातायात महीने में पुलिस लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है, सुरक्षित व सुगम यातायात को लेकर अभियान भी चला रही है। आप सभी से अपील है कि जब घर से निकलें तो पूरी तरह यातायात नियमों के पालन पर ध्यान दें। बाइक में हैं तो हेलमेट पहनकर निकलें, चार पहिया वाहन में है तो सीट बेल्ट लगाना ना भूले। दुर्घटना में एक नहीं दो परिवार और कितने रिश्तेदार परोक्ष रूप से प्रभावित होते हैं। हम अपने अलावा रिश्तेदारों जानपहचान व मित्रों की भी चिंता करनी चाहिए। हर हाल में यातायात नियमों का गंभीरता के साथ पालन करें।

एसएसपी रजनेश सिंह कहते हैं कि हम सभी जनवरी माह को यातायात सुरक्षा माह के रूप में मना रहे हैं। यातायात नियमों का पालन करें। युवाओं से अपील है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं। दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहनें। आप सभी को पता है कि देश में एक लाख 77 हजार से अधिक मौतें इन्हीं लापरवाहियों के कारण हुआ है। एसएसपी व्यापारियों से अपील कर रहे हैं कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त रखें जिससे यातायात व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान ना आए व लोग सुरक्षित आवाजाही कर सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS