Explore

Search

January 11, 2026 4:15 pm

जशपुर पुलिस ने अवैध धान परिवहन करते पिकअप जब्त किया, 30 क्विंटल धान बरामद,एसएसपी ने कहा कि अवैध धान परिवहन के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी रहेगी

जशपुर पुलिस ने अब तक 35 वाहनों से 2,120 क्विंटल धान जब्त कर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंपा 

जशपुर। जिले में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से 30 क्विंटल धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई जा रही है। यह मामला चौकी ऊपरकछार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़वा मुड़ा का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को चौकी ऊपरकछार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-GH-8011 में बड़ी मात्रा में धान लोड कर झारखंड की ओर से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गढ़वा केला के पास ग्रामीण मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।

इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन आते दिखाई दिया। पुलिस द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन तेज गति से भगा दिया। पुलिस के पीछा करने पर चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच करने पर पिकअप में 60 बोरियों में भरा कुल 30 क्विंटल धान पाया गया।

पिकअप वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर जांच में सामने आया कि वाहन ग्राम करडेगा निवासी रंजीत साहू का है, जबकि वाहन में लोड धान थाना तपकरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगीबहार निवासी शिवम यादव (उम्र 25 वर्ष) का बताया गया। पुलिस द्वारा धान एवं मंडी टोकन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन सहित धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अब तक 35 वाहनों से कुल 2,120 क्विंटल धान जब्त कर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।

कार्रवाई में चौकी प्रभारी ऊपरकछार सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत एवं आरक्षक शिव कुमार महतो की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि अवैध धान परिवहन के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS