Explore

Search

January 12, 2026 4:49 am

भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर वाहन चालकों का प्रशिक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

एएसपी ट्रैफ़िक करियारे की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक वाहन चालकों व परिचालकों को दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, हाईवे पर वाहन न खड़ा करने, सुरक्षित ड्राइविंग, आपात स्थिति में 108, 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने सहित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की दी गई जानकारी

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत बिलासपुर–रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा वाहन चालकों का प्रशिक्षण एवं वृहद स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिवस पर हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के आपसी समन्वय से संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक वाहन चालकों व परिचालकों को दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, हाईवे पर वाहन न खड़ा करने, सुरक्षित ड्राइविंग, आपात स्थिति में 108, 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने सहित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, हाईवे पेट्रोलिंग टीम तथा यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर में वाहन चालकों एवं आम नागरिकों का शुगर, बीपी तथा नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर का लाभ 900 से अधिक लोगों ने लिया। जांच के दौरान पाई गई स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार एवं देखभाल संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं स्टाफ ने सेवाएं प्रदान कीं।

आयोजन में भोजपुरी टोल प्लाजा प्रबंधन एवं स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में 9 जनवरी 2026 को जिले के गंभीर सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों पर राह वीर एवं सड़क सुरक्षा मित्रों का चिन्हांकन व प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात पुलिस, संबंधित थाना पुलिस तथा यातायात चेतना सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS