बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में बुधवार की दोपहर एक युवक द्वारा कबाड़ खरीदने आए व्यक्ति के साथ मारपीट करने और तलवार लेकर हमला करने की कोशिश का मामला सामने आया है। समय रहते ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर बड़े हादसे को टाल दिया और आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सीपत क्षेत्र के झलमला निवासी राकेश साहू कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। बुधवार दोपहर वे रोज की तरह ग्राम नगपुरा पहुंचे थे। गांव में कबाड़ खरीदते हुए जब वे ब्राह्मण मोहल्ला पहुंचे, तभी नगपुरा में रहने वाला लल्लू गोस्वामी अचानक तलवार लेकर गली में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह वहां मौजूद लोगों को तलवार दिखाकर धमकियां दे रहा था। इसी दौरान राकेश अपनी ऑटो लेकर उसके पास से गुजरने लगे तो लल्लू ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। बताया गया कि विवाद बढ़ने पर आरोपित ने राकेश का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से राकेश सहम गए और शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के ही नंदकुमार साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन लल्लू ने उन्हें भी गालियां दी और तलवार लहराते हुए धमकी दी। स्थिति बिगड़ते देख राकेश और नंदकुमार ने मिलकर किसी तरह लल्लू को काबू किया और उससे तलवार छीन ली। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेकर राकेश के साथ थाने पहुंची। राकेश साहू ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर लल्लू गोस्वामी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
प्रधान संपादक

