जांजगीर। बाल दिवस के मौके पर ज्ञानज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार 14 नवम्बर को बच्चों के लिए बाल-भोज का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही बच्चों की खिलखिलाहट रंग-बिरंगे परिधानों और उत्सव के माहौल से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यंजन परोसे गए। साथ ही मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बच्चों का उत्साह दोगुना कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक डॉ. अनिल तिवारी और प्राचार्य श्रीमती उमा पाण्डेय ने बच्चों को बाल दिवस के प्रेरणादायक संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के शिक्षक दीपक यादव विभा तिवारी मंगली रात्रे आर्या पाण्डेय लक्ष्मीनारायण कर्ष खगेंद्र राजवाड़े नीलिमा शराफ सविता खूंटे सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बाल-भोज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बच्चों के लिए यह दिन यादगार बना दिया।
प्रधान संपादक





