बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने इलेक्ट्रिक बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक नशे में धुत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली टीआई देवेश राठौर ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात करीब 2.45 बजे की है। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम चोरहा देवरी निवासी दिनेश चौहान (26) वर्तमान में मुक्तिधाम चौक सरकंडा में किराए से रहता है। वह एलईडी स्क्रीन ऑपरेटर का काम करता है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह संजीवनी अस्पताल के पास सिंधी समाज द्वारा आयोजित अमृत बेल चालीसा कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन संचालित करने जा रहा था। जैसे ही वह सदर बाजार स्थित जानकी ज्वेलर्स के पास पहुंचा, तभी खपरगंज स्कूल की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिनेश चौहान सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर, दाहिनी भौंह, कान, पैर, कमर व बाएं हाथ में चोटें आईं। उसकी इलेक्ट्रिक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को सिम्स अस्पताल पहुंचाया। इधर पुलिस ने कार जब्त कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे। सभी यहां किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

प्रधान संपादक




