बिलासपुर ।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने पचपेड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक गजपाल जांगड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई जिसमें आरक्षक जांगड़े को पैसे गिनते हुए और पलंग पर रखे रुपये के साथ देखा गया है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के पास पहुँच गया उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और आरक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही इस मामले की प्राथमिक जांच के लिए पुलिस मुख्यालय हेडक्वार्टर को निर्देशित किया गया है।
एसएसपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कर्मी द्वारा अनुशासनहीन या संदिग्ध आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



