बिलासपुर। दर्राभाठा स्थित भूमि की दोहरी बिक्री कर चार लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सीपत थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के करबला में रहने वाले पवन गोयल ने पुलिस को बताया कि उनके पास दर्राभाठा में एक एकड़ 67 डिसमिल भूमि है। उन्होंने बताया कि नरेश यादव ने वर्ष 2012 में यह जमीन अनिल गुप्ता के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2017 में उसी जमीन को पुनः विश्वदीप मित्रा के नाम विक्रय किया। बाद में विश्वदीप मित्रा ने उक्त भूमि वर्ष 2019 में पवन गोयल को चार लाख रुपये में बेची, जो उनकी बेटी चांदनी गोयल के नाम पर रजिस्ट्री की गई। पवन गोयल ने तहसील कार्यालय सीपत में नामांतरण कराकर भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया। अब अनिल गुप्ता ने उसी भूमि पर अपना दावा करते हुए गोयल परिवार के कब्जे में बाधा उत्पन्न की और रजिस्ट्री दस्तावेज दिखाकर जमीन खाली करने का दबाव बनाया। इस पर पवन गोयल ने रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति निकलवाकर जांच की, जिससे पता चला कि नरेश यादव ने पहले ही जमीन अनिल गुप्ता को बेच दी थी और बाद में दोबारा उसी भूमि को बेचकर चार लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ं
प्रधान संपादक





