Explore

Search

October 17, 2025 3:59 am

नशे के सौदागरों पर सख्ती, लोगों के भरोसे पर खरा उतर रही पुलिस

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर न केवल गंभीरता के साथ अम्ल किया बल्कि उनके द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने में बिलासपुर पुलिस ने गंभीरता दिखाई ,ड्रग माफिया, पैडलर और तस्करों के ख़िलाफ़ पुलिस ने ऐसी सख्ती दिखाई कि असर अब दिखने लगा

बिलासपुर। बिलासपुर छत्तीसगढ़ का ऐसा फला जिला है जो प्रदेश भर की पुलिस महकमे के लिए रोल माडल बना है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर न केवल गंभीरता के साथ अम्ल किया साथ ही उनके द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने में गंभीरता दिखाई है. ड्रग माफिया, पैडलर और तस्करों के ख़िलाफ़ पुलिस ने ऐसी सख्ती दिखाई है जिसका असर अब दिखाई देने लगा है. यह सब एसएसपी रजनेश सिंह की मानिटरिंग में संभव हो पाया है.

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर अब सभी तरफ़ दिखाई देने लगा है. समाज में इसका व्यापक और सकारात्मक असर दिखा रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीते सालों में एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों की बेहतरीन विवेचना कर आरोपियों को लंबी सजा दिलवाई है। अदालत से 4 से 15 साल तक की कठोर कैद और लाखों रुपये जुर्माने की सजा ने नशे के कारोबारियों और सौदागरों में पुलिस का ख़ौफ़ साफ़ दिखाई देने लगा है. इसी डर ने आसपास के इलाके में सुकून लाने का काम किया है. सिविल लाइन और आसपास के मोहल्लों में अब लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मोहल्ले के बुजुर्गों का कहना है कि पहले गलियों में नशे का कारोबार खुलेआम होता था जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा था। लेकिन हाल की कार्रवाइयों के बाद माहौल बदला है और लोग खुलकर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

युवाओं में जागरूकता

पुलिस की लगातार मुहिम और अदालत की कड़े फैसले का असर युवाओं पर भी पड़ा है। अब युवाओं ने मिलकर नशा मुक्त अभियान चलाने का संकल्प लिया है। अभिभावक भी मानते हैं कि पुलिस की सख्ती से बच्चों का भविष्य सुरक्षित होने लग है.

एसएसपी ने मातहतों की थपथपाई पीठ, बढ़ाया उत्साह

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने सिविल लाइन थाने का निरीक्षण करते हुए विवेचकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा नशा समाज को खोखला करता है। पुलिस सिर्फ कानून का पालन ही नहीं कर रही बल्कि समाज की भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने का काम कर रही है।

क्या कहा लोगों ने

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अवनीश शुक्ला ने कहा कि अब मोहल्ले की गलियां पहले जैसी सुरक्षित लगने लगी है ।उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के साथ-साथ समाज पर भी अच्छा असर पड़ने लगा है और पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ा है ।
इसी तरह तालपारा में रहने वाले राकेश सारथी का कहना है पहले डर लगता था कि बच्चे कहीं नशे की चपेट में न आ जाएं। अब पुलिस ने सख्ती की है तो भरोसा भी बढ़ा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS