Explore

Search

October 16, 2025 8:19 pm

कांकेर-गरियाबंद सीमा पर बड़ी सफलता : 14 लाख इनामी तीन नक्सली ढेर

कांकेर।कांकेर थाना क्षेत्र के छिंदखड़क जंगल पहाड़ी इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन इनामी माओवादी मारे गए। इन पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक एसएलआर, एक .303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री नक्सली साहित्य प्रचार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की हैं।

संयुक्त अभियान कांकेर और गरियाबंद डीआरजी तथा बीएसएफ के जवानों ने चलाया। पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसैला ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान छिंदखड़क जंगल में मुठभेड़ हुई।

मारे गए नक्सलियों की पहचान

डीवीसीएम सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम, सचिव, सीतानदी–रावस समन्वय एरिया कमेटी (इनाम 8 लाख)।

एसीएम राजेश उर्फ राकेश हेमला, एसीएम नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमांडर (इनाम 5 लाख)।

पार्टी सदस्य बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें, सदस्य, मानपुर–नुआपाड़ा समन्वय/प्रोटेक्शन टीम (इनाम 1 लाख)।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद सुरक्षा बल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में सुरक्षा बलों का पलड़ा भारी है और माओवादी लगातार जमीन, संसाधन और जनसमर्थन खो रहे हैं।

उन्होंने शेष बचे नक्सलियों से हिंसा का मार्ग त्यागकर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अवैध व हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS