Explore

Search

October 17, 2025 3:56 am

इंग्लैंड में हिंदी भाषा की कूटनीति और अनुवाद पर डॉ.अनवर सिद्दीक़ी ने दिया व्याख्यान


वर्धा।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दूर शिक्षा निदेशालय से संचालित अनुवाद पाठ्यक्रम के संयोजक और हिंदी सेवी डॉ. अनवर अहमद सिद्दीक़ी ने हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा की कूटनीति और अनुवाद विषय पर इंग्लैंड में ऑनलाइन व्याख्यान दिया। व्याख्यान में उन्होंने हिंदी भाषा की पहचान और सांस्कृतिक बोध की चर्चा करते हुए अनुवाद के माध्यम से इसके वैश्विक प्रचार प्रसार को गति देने की अपील की।
यह कार्यशाला 14 सितंबर को वर्धा के हिंदी शिक्षा परिषद यूके की ओर से आयोजित की गई थी।‌ यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका उद्देश्य यूके में हिंदी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना है. यह संगठन परवीन रानी द्वारा स्थापित किया गया है, जो एक शिक्षाविद्, उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता है. इसका लक्ष्य ब्रिटिश भारतीय समुदाय के बीच हिंदी भाषा और संस्कृति को जीवित रखना है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डॉ. अनवर सिद्दीक़ी अमरीका के न्यूयॉर्क में आयोजित आठवें विश्व हिंदी सम्मेलन, थाईलैंड के बैंकॉक में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन और पाकिस्तान के लाहौर में भाषा, साहित्य और संस्कृति पर आधारित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के अनेकों संगोष्ठियों और सम्मेलन में सहभागी होकर व्याख्यान और आलेख वाचन कर चुके हैं.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS