सीएमडी दुहन ने की अपील कहा स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ स्वस्थ और हरित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें,100 सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
बिलासपुर।केंद्रीय कोयला मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत एसईसीएल मुख्यालय में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा – 2025 अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसईसीएल मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक सिविल भानु सिंह, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन-प्रशासन-जनसंपर्क-राजभाषा मनीष श्रीवास्तव विभिन्न विभागाध्यक्ष श्रम संघ प्रतिनिधि अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर निदेशक मानव संसाधन) बिरंची दास ने कहा कि सफाई मित्र हमारे कार्यस्थल और समाज की असली ताकत हैं। स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें और हर उत्सव को हरित पर्व के रूप में मनाएँ।
समारोह का मुख्य आकर्षण रहा 100 सफाई मित्रों का सम्मान। मुख्य अतिथि ने सभी सफाई मित्रों को सम्मानित कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि एसईसीएल द्वारा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में नदियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, बच्चों के लिए स्वच्छता पाठशाला नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की थीम स्वच्छोत्सव रही जिसका उद्देश्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग और हर उत्सव को हरित पर्व के रूप में मनाने का संकल्प है।
एसईसीएल प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ स्वस्थ और हरित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

प्रधान संपादक




