बिलासपुर। सकरी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले उसकी फेसबुक पर पहचान निहाल खान नामक युवक से हुई थी। युवक ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बातचीत के दौरान निहाल ने युवती का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया और लगातार फोन करने लगा। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान युवती का जन्मदिन आया, तब निहाल ने उसे महंगा आइफोन गिफ्ट किया।

युवती ने पुलिस को बताया कि शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन गिफ्ट देने के बाद युवक का बर्ताव बदलने लगा। युवती का आरोप है कि निहाल का व्यवहार उसके प्रति आक्रामक और दबाव बनाने वाला हो गया। इससे परेशान होकर उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और बातचीत बंद कर दी। युवती का यह कदम निहाल को नागवार गुजरा। ब्रेकअप से नाराज युवक ने पहले फोन पर गाली-गलौज की। इसके बाद वह युवती के घर के सामने पहुंच गया और हंगामा करने लगा। जब युवती और परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। युवती ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी और सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी निहाल खान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

प्रधान संपादक




