Explore

Search

October 16, 2025 5:25 pm

अधीक्षक के सूने मकान में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर व 60 हजार रुपये पार

बिलासपुर। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीक्षक के सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब पड़ोसी ने मकान का दरवाजा खुला देखा।



सरकंडा के कपिल नगर स्थित कमला इन्क्लेव में अधीक्षक दीपक अग्रवाल का मकान है। उनकी पत्नी संध्या अग्रवाल (53) गृहिणी हैं। दीपक अग्रवाल की वर्तमान पदस्थापना सक्ती जिले में है। बीते 23 सितंबर को संध्या अपने पति के साथ सक्ती चली गई थीं। इसी बीच गुरुवार की सुबह उनकी देवरानी रेखा अग्रवाल ने फोन कर बताया कि मकान का मुख्य दरवाजा खुला है। यह जानकारी कॉलोनी के गार्ड ने दी थी। सूचना पाकर अग्रवाल दंपती तत्काल घर पहुंचे। घर का दरवाजा खोलते ही उनके होश उड़ गए। अंदर का सामान बिखरा हुआ था और आलमारी का लाकर टूटा हुआ पड़ा था। चोर सोने का मंगलसूत्र, सोने के कंगन, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी लटकन, कान की बाली, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल, कड़ा, बिछिया और करीब 60 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए थे। घटना की शिकायत संध्या अग्रवाल ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कॉलोनी के गार्ड और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की पहचान की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS