बिलासपुर ।पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने श्रीकांत वर्मा मार्ग और मैग्नेटो मॉल परिसर के आसपास पदयात्रा कर आमजन और व्यापारियों को जीएसटी बचत उत्सव के लाभों की जानकारी दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटे हुए जीएसटी दरों का सीधा लाभ आम जनता मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापारियों और किसानों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश का हर नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त बने और विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। इसी उद्देश्य से जीएसटी बचत उत्सव को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

पदयात्रा के दौरान अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद कर उन्हें घटे हुए जीएसटी दरों से होने वाले प्रत्यक्ष लाभों की जानकारी दी और नए दरों पर ही वस्तुओं के विक्रय का आग्रह किया। उपस्थित व्यापारियों और आमजनों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

प्रधान संपादक




