जांजगीर। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अखिलेश कटकवार और वरिष्ठ शिक्षक एल.एस. गौतम रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मड़वा के व्याख्याता दीपक यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रधान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
डॉ. कटकवार ने विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्यों से अवगत कराया। श्री गौतम ने 10 दिवसीय शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं विशेष अतिथि श्री यादव ने एनएसएस की रूपरेखा और महत्व को विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों से शिविर गीतों का सामूहिक गायन कराया।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रधान ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर और आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस तरह स्थापना दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।

प्रधान संपादक




