Explore

Search

October 15, 2025 5:50 pm

करही गाँव में जहरीली शराब से दो युवकों की मौत,एसपी ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर टीम और थाना बिर्रा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर ही इस गुत्थी को सुलझा लिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे ग्राम करही निवासी सूरज यादव और मनोज कश्यप शराब खरीदने पहुँचे थे। वहां से शराब लेकर दोनों ने दुकान के पास बैठकर सेवन किया। शराब पीने के तुरंत बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें सारंगढ़ के राधाकृष्ण अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

पुलिस की जांच

मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों और गवाहों के बयान तथा घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर मामला हत्या का पाया गया। थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 103 (1) BNS दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई गई।

आरोपियों की करतूत

एसपी विजय पांडेय ने बताया कि जांच में सामने आया कि गांव का शराब विक्रेता भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन से मृतक अक्सर शराब पीकर विवाद करते और पुलिस को सूचना देने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल टंडन के साथ मिलकर दोनों को मारने की योजना बनाई।

14 सितंबर की शाम अनिल ने भोला को अंग्रेजी जिप्सी शराब की बोतल और सुहागा दिया। भोला ने उसी रात शराब में सुहागा मिलाया और अगले दिन मृतकों को यही जहरीली शराब पिला दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. भोला टण्डन उर्फ सुरेंद्र टंडन, पिता शिवनाथ टंडन, उम्र 25 वर्ष, निवासी करही।

2. अनिल टंडन, पिता शिवनाथ टंडन, उम्र 35 वर्ष, निवासी करही।

पुलिस ने आरोपियों के पास से सुहागा रेपर और बड़ा सूजा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत कार्रवाई की गई है।

टीम में इनकी रही अहम भूमिका

इस खुलासे में SDOP यदुमणि सिदार, थाना बिर्रा प्रभारी जयकुमार साहू सायबर सेल प्रभारी सागर पाठक समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS