Explore

Search

December 7, 2025 3:35 pm

साप्ताहिक जनदर्शन में उमड़ी भीड़, कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

बिलासपुर।कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे ग्रामीणों और शहरी नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने एक-एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान करीब 100 से अधिक लोगों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक हित से जुड़े विषयों पर आवेदन प्रस्तुत कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।

ग्राम पंचायत टाटीधार खोंगसरा मोहली आमागोहन और तुलुफ के सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि धान बिक्री की राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें 60–70 किलोमीटर दूर करगीरोड-कोटा जाना पड़ता है। उन्होंने इसे लेकर सहकारी बैंक केंद्र की दूरी कम करने की मांग रखी। साथ ही बिजली और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया गया। कलेक्टर ने इस पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ग्राम खोंगसरा के जनपद सदस्य कांति मरावी ने गांव के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की। उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में तीनों शालाओं के संचालन से बाहरी लोगों और पशुओं की आवाजाही से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने इस पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

शहर के हेमूनगर क्षेत्र के निवासियों ने जल निकासी, खराब सड़क और अतिक्रमण की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण गलियां संकरी हो गई हैं, जिससे एंबुलेंस और कचरा वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। कलेक्टर ने इस पर नगर निगम आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह ग्राम कुआं नगारडीह की अमरौतिन बाई कुर्रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की किश्त राशि न मिलने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच, सचिव और आवास मित्र ने राशि गबन कर ली है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्रामीणों और शहरी निवासियों ने जिस तत्परता से अपनी समस्याएं रखीं उससे यह साफ झलक रहा था कि प्रशासन तक पहुंचने के लिए यह मंच आमजन के लिए बड़ी सहूलियत बन चुका है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS