Explore

Search

December 7, 2025 11:44 pm

कटनी से नशीली दवा लेकर आ रहे दो युवक गिरफ्तार, 39 शीशी कफ सिरप जब्त


बिलासपुर। पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कटनी से ट्रेन के जरिए नशीली दवा लेकर बिलासपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर उनके कब्जे से 39 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कटनी से दो युवक नशीली दवा लेकर ट्रेन से आने वाले हैं और कलमीटार स्टेशन पर उतरेंगे। इस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम ने कलमीटार स्टेशन के पास घेराबंदी की। इस दौरान जैसे ही ट्रेन से उतरकर दोनों युवक अंडरब्रिज के पास पहुंचे और पुलिस की गाड़ी देखी, वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान नेवरा निवासी धरमदास यादव (30) और सुनील साहू (38) के रूप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर 39 शीशी कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने दवा जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी कटनी से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर बिलासपुर आ रहे थे और इसे बेचने की फिराक में थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशीली दवाओं का अवैध कारोबार युवाओं को लगातार जाल में फंसा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नशे के रूप में किया जाता है और यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात की भी जांच की जा रही है कि वे इस धंधे से कब से जुड़े हैं और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है या नहीं। कोटा पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अब इस मामले में सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS