Explore

Search

October 23, 2025 6:58 pm

एसईसीएल की दो खदानों को स्टार रेटिंग अवार्ड

मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मिला सम्मान

छत्तीसगढ़ ।04 सितंबर को आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड समारोह 2025 में एसईसीएल की दो खदानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

भूमिगत श्रेणी में एसईसीएल की बंगवार यूजी माइन को तृतीय पुरस्कार तथा खैरहा यूजी माइन को 5-स्टार अचीवर अवार्ड से नवाजा गया। दोनों खदानें सोहागपुर क्षेत्र में स्थित हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 की रेटिंग के आधार पर दिए गए।

इस अवसर पर कोयला सचिव विक्रम देव दत्त और अपर सचिव श्रीमती रूपिंदर बरार भी मौजूद रहे। एसईसीएल की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार उप-क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह तथा बी. हरी बाबू ने पुरस्कार ग्रहण किए।

गौर तलब हो कि कोयला मंत्रालय ने हरित सुरक्षित और टिकाऊ खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खदानों की स्टार रेटिंग प्रणाली शुरू की है। इसमें सुरक्षा, पर्यावरण, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं श्रमिक कल्याण जैसे बिंदुओं पर खदानों का मूल्यांकन किया जाता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS