Explore

Search

September 7, 2025 12:49 am

जनदर्शन में पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख गबन का आरोप,कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश

जनदर्शन में कलेक्टर से ग्रामीणों ने लगाई गुहार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश,जनदर्शन में 80 आवेदन

बिलासपुर। साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम उड़ांगी के ग्रामीणों ने पीएम आवास के तहत दी जाने वाली मजदूरी की राशि में गबन का बड़ा आरोप रोजगार सहायक पर लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि 159 हितग्राहियों की करीब 31.5 लाख रुपए की राशि फर्जी मस्टर रोल के जरिए निकाल ली गई है। इस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

विधवा को बीमा राशि नहीं मिली

आमागोहन की धनेश्वरी सूर्यवंशी ने बताया कि जनवरी 2024 में पति की मौत के बाद भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि अब तक नहीं मिली। बैंक प्रबंधन टालमटोल कर रहा है। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवेदन सौंपकर तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

गांवों में नही पहुंच रहा खूंटाघाट का पानी

जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल ने जनदर्शन में बताया कि खूंटाघाट जलाशय से मस्तुरी ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे गांवों तक पानी नहीं पहुंच रहा। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के ईई को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

जनदर्शन में हुई शिकायतो पर एक नज़र

सोलर स्ट्रीट लाइट

ग्राम पंचायत बछालीखुर्द में लाइट लगाने की मांग पर क्रेडा विभाग को सर्वे के निर्देश।

नामांतरण की शिकायत

गिरधौना की कामिनी साहू को भूमि की ऋण पुस्तिका नहीं मिली, तखतपुर एसडीएम को कार्रवाई सौंपा गया।

मुआवजा प्रकरण

ग्राम बिटकुली निवासी यश कुमार दिवाकर ने पिता की तालाब में डूबने से मौत पर एक साल बाद भी मुआवजा न मिलने की बात कही।

नौकरी पर कब्जा

मल्हार सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ने बेटे की नौकरी पर किसी और के बैठ जाने की शिकायत की। संयुक्त पंजीयक को जांच के आदेश।

जमीन पर कब्जा

बेलगहना के करही कछार में शिवम हॉस्पिटल संचालक पर 10-12 एकड़ सरकारी जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप। कोटा एसडीएम करेंगे जांच।

जनदर्शन में 80 आवेदन

जनदर्शन में कलेक्टर ने करीब 80 लोगों की समस्याएं सुनीं। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और निगम आयुक्त अमित कुमार भी मौजूद रहे। अधिकांश शिकायतें रोजगार मुआवजा बीमा राशि पानी और बिजली से जुड़ी रहीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS