Explore

Search

October 23, 2025 6:04 pm

नहर में गिरे मासूम की लाश 15 किलोमीटर दूर मिली

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम टिकारी में बुधवार को लापता हुआ किसान का डेढ़ वर्षीय मासूम दो दिन बाद मृत अवस्था में मिला। शुक्रवार की सुबह केंवतरा गांव के पास नहर की झाड़ियों में अटकी मासूम की लाश देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मासूम के घर से यह स्थान करीब 15 किलोमीटर दूर है। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।


ग्राम टिकारी निवासी किसान रामनाथ यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर उनका डेढ़ वर्षीय बेटा घर में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। बच्चे ने उस समय परिजन से इशारे में ब्रश मांगा था और उसे लेकर घर के पीछे स्थित बाड़ी की ओर चला गया। परिवारजन अपने काम में व्यस्त हो गए, लेकिन कुछ देर बाद जब बच्चे को देखने गए तो वह वहां नहीं था। परिजनों ने पहले मोहल्ले और आसपास के घरों में खोजबीन की। जब कहीं पता नहीं चला तो घर के पीछे बह रही नहर की ओर देखा गया। संदेह जताया गया कि मासूम खेल-खेल में नहर के पास चला गया होगा और उसमें गिर गया। देर शाम तक बच्चे का सुराग न मिलने पर स्वजन थाने पहुंचे और मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर नहर के किनारे-किनारे तलाशी अभियान चलाया। कई किलोमीटर तक पानी में खोजबीन की गई, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चला। लगातार प्रयास के बावजूद परिवार और ग्रामीणों की उम्मीदें धीरे-धीरे टूटती जा रही थीं। शुक्रवार की सुबह केंवतरा गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने नहर की झाड़ियों में छोटे बच्चे की लाश अटकी देखी। तत्काल इसकी खबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करवाई। परिजनों ने पुष्टि की कि यह रामनाथ यादव का ही मासूम बेटा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS