Explore

Search

October 23, 2025 10:35 am

जशपुर पुलिस ने सुलझाई रहस्यमयी अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार,एसएसपी ने किया ख़ुलासा

जशपुर।पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल अंदाज में की गई रहस्यमयी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है ।हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामला फ़रवरी माह का है

कोतबी थाना क्षेत्र के ग्राम पतराटोली निवासी विनोद भूइहर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिवार के लोगों ने डर भय के कारण मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे थे और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे।

इसी बीच मृतक की बहन विमला प्रधान ने  इसकी सूचना एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह को दी थी कि उसके भाई की मौत स्वाभाविक नहीं है। शव के सिर और हाथ में चोट के निशान मिलने जिस पर एसएसपी सिंह शव के पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के निर्देश दिए जाँच रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद चौकी कोतबा में बीएनएस की धारा 74, 103(1), 351(3) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान परिजन और ग्रामीण शुरू में चुप्पी साधे रहे लेकिन पुलिस की सख्ती और जांच में मुखबिरों की सूचना से खुलासा हुआ कि मृतक विनोद का गांव के ही सुखनंदन भूइहर से विवाद हुआ था। जिस पर आरोप है कि 25 फरवरी की रात गांव में डीजे कार्यक्रम से लौटते समय आरोपी ने मृतक की पत्नी से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने विनोद भूइहर पर हमला कर दिया और उसके सिर को सड़क पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी ने मृतक की पत्नी और बेटी को धमकाकर पूरे मामले को छिपाने के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने आरोपी सुखनंदन भूइहर निवासी पतराटोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर 28 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी बृजेश यादव आरक्षक बूटा सिंह अभय चौबे सुशील तिर्की निर्मल नाग और अमित साय की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS