Explore

Search

October 23, 2025 10:17 pm

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बनाई फर्जी वेबसाइट, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59 लाख की ठगी, चार गिरफ्तार

बिलासपुर। शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर सीएमडी कॉलेज के उप प्राचार्य की पत्नी से 59 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रेंज साइबर थाना पुलिस ने यूपी और एमपी में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसने फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप बनाकर धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

सिविल लाइन क्षेत्र के पारिजात कैसल निवासी डॉ. कमलेश जैन की पत्नी अल्पना जैन ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर उनसे 59 लाख रुपये निवेश कराए गए, जिसके बाद मोबाइल बंद कर आरोपी फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी महू मध्यप्रदेश में छिपे हैं। तीन दिन की कड़ी तलाश के बाद पुलिस ने ललीत कुमार (22), बबलू उर्फ कमलजीत सिंह चौहान (38), अर्पित साल्वे (30) और रोहित निषाद (25) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गणेशम सिक्योरिटी नाम की फर्जी एजेंसी बनाकर लोगों को निवेश के लिए फंसाते थे। ललीत कुमार ने एनआईआईटी दिल्ली से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की पढ़ाई की है और ऑनलाइन शॉपिंग साइट में मैनेजर था। इसी दौरान उसने फर्जी एप बनाकर ठगी का प्लान तैयार किया और साथियों को शामिल किया।

पुलिस टीम में रहे शामिल
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई की। इसमें एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, एएसआई सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह ठाकुर, आरक्षक विजेंद्र सिंह और चिरंजीव शामिल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS