Explore

Search

December 8, 2025 9:35 am

एक्टिवा की डिक्की तोड़कर 70 हजार चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कृष्ण जन्माष्टमी की रात शहर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने आए एक ठेकेदार की एक्टिवा स्कूटी की डिक्की तोड़कर 70 हजार रुपए चोरी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूरी रकम बरामद कर पर जेल भेज दिया है।


कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त की रात रामकृष्ण नगर मोपका निवासी ठेकेदार बलराम वर्मा खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी एक्टिवा मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी की। एक्टिवा की डिक्की में 70 हजार रुपए रख दिए थे। देर रात जब वे मंदिर से लौटे और रुपए निकालने के लिए डिक्की खोली तो रकम गायब मिली। घबराए वर्मा ने तत्काल कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध युवक स्कूटी की डिक्की तोड़ते हुए नजर आए। इसके आधार पर उनकी पहचान राजकिशोर नगर निवासी रविशंकर गुप्ता उर्फ रवि (44) और श्यानगर लिंगियाडीह निवासी जितेंद्र वैष्णव (40) के रूप में हुई। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की पूरी 70 हजार रुपए की रकम बरामद कर ली गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS