Explore

Search

September 6, 2025 11:04 pm

Vidio: जंंगल में जुआरियों का मजमा, 10 गिरफ्तार, 83 हजार जब्त

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नगदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चपोरा चांपी बांध के पास जंगल में भारी संख्या में लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 83 हजार, प्रत्येक के पास एक-एक मोबाइल फोन, पांच बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


पानी पाउच समेत पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे थे जुआरी
चांपी बांध के पास जुआ की सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। इसके कारण जुआरी भागने में कामयाब नहीं हो सके। जब पुलिस ने वहां पर तलाशी ली तो पानी पाउच की बोरी समेत खाने-पीने के सामान के पैकेट भी मिले। इसके अलावा कंबल और अन्य समान भी थे। जुआरी पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचे थे।


गिरफ्तार जुआरी
अमित कुमार वाल्मिकी (37) निवासी गोडपारा
शाहिद कुरैशी (45) निवासी खपरगंज
गुलशन नामदेव (34) निवासी मसानगंज
शहबाज खान (31) निवासी मध्य नगरी चौक
आशीष कुमार (35) निवासी तालापारा
नितेश नागदोने (33) निवासी अबेडकर नगर
मोहम्मद सलीम शेख (42) निवासी तालापारा
गोलु कुमार ऊर्फ लक्ष्मीनारायण (34) निवासी मगरपारा,
संतोष कुमार पाण्डेय (32) निवासी पुलिस लाईन महिला थाना के पीछे
शेख अख्तर हुसैन (42) निवासी ईदगाह चौक

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS